ज्वाली – शिवू ठाकुर
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाए गए अदम्य साहस और बलिदान के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चलवाडा़ में तिरंगा यात्रा का आयोजन जिला परिषद व प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्य ठाकुर की अध्यक्षता में किया।
जिसमे तिरंगा यात्रा जिसमें क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
जिला परिषद लक्ष्य ठाकुर के बोल
जिला परिषद लक्ष्य ठाकुर ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की भी प्रशंसा की।
लक्ष्य ठाकुर ने कहा कि “पूरा देश आज एकजुट है और सेना के साथ खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। यदि पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन जारी रखा या किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश की तो अंजाम और भी गंभीर होंगे।