चलती स्कूटी पर गिरा पेड़…चालक की हालत गंभीर, टांडा रैफर

--Advertisement--

चलती स्कूटी पर गिरा पेड़…चालक की हालत गंभीर, टांडा रैफर

जोगिंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या

मंडी जनपद के जोगिंदरनगर में शनिवार शाम आए तेज तूफान के बीच एक हादसा पेश आया है। जहां भट्ठा क्षेत्र में एक भारी-भरकम पेड़ अचानक चलती स्कूटी पर आ गिरा, जिससे स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के समय स्कूटी चला रहा युवक बस्सी स्कूल में कार्यरत कर्मचारी राजमल ठाकुर बताया जा रहा है। वह अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी निभाने स्कूल जा रहा था। तभी तेज हवाओं से हिलता पेड़ अचानक उसकी स्कूटी पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया और घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजमल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में युवक को सिर व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि जोगिंद्रनगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को तेज हवाओं और बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया। कई जगह पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें सामने आई हैं।

स्थानीय प्रशासन से मांग उठ रही है कि पुराने व खतरनाक पेड़ों की समय रहते छंटाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...