धर्म नेगी – चुराह
डलहौजी पुलिस थाना की टीम ने चौहडा डैम चौक के पास गश्त के दौरान चार सौ ग्राम चरस की खेप सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान कलीम मोहम्मद वासी गांव ललेतर पोस्ट खुशनगरी तहसील चुराह के तौर पर की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
डलहौजी पुलिस थाना की टीम चौहडा डैम चौक पर गश्त पर थी। इसी दौरान डैम की ओर से पैदल आ रहा कलीम मोहम्मद पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को कलीम मोहम्मद की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर कलीम मोहम्मद की तलाशी दौरान कब्जे से चार सौ ग्राम चरस बरामद की। कलीम मोहम्मद के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की कागजी औपचारिकताएं भी निपटाई जा रही है।
उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।

