चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिले में साइबर ठगों ने एक शिक्षक के खाते से बिना ओटीपी के 14800 रुपए गायब कर दिए। आमतौर पर पैसे निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है, लेकिन इस मामले में पैसे निकालने के लिए इसका प्रयोग नहीं किया गया।
प्रदीप कुमार शास्त्री ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके खाते से अलग-अलग समय पर 2 बार 2300 रुपए और अन्य पैसे एटीएम से निकाले गए, जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था। बैंक में पता करने पर जानकारी मिली कि एक दिन पहले उसके नाम पर नया एटीएम कार्ड जारी किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चम्बा पुलिस और बैंक ने जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रदीप कुमार ने घटना के बाद एटीएम कार्ड और खाते के लेनदेन को बैंक से बंद करवा दिया है।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव के बोल
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि बिना ओटीपी और बैंक एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले गए। प्रदीप कुमार ने सावधानी बरतने के बावजूद हुई इस घटना पर चिंता जताई है और कहा है कि ऐसे मामले अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी खतरा बन सकते हैं।