चम्बा : जुलाहकड़ी मोहल्ले में आग की भेंट चढ़ा मकान, बेघर हुआ परिवार

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

चम्बा शहर के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले में बुधवार दोपहर बाद आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में प्रभावित परिवार की जिंदगी भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाले लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले के बीचोंबीच बसे ललजीत सिंह के मकान को अचानक आग लग गई। मकान को आग से घिरता देख मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया।

इसी बीच दमकल केंद्र चम्बा की पूरी टीम गाड़ियों सहित और एनएचपीसी से फायर टैंकरों संग टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर अरुण शर्मा, तहसीलदार संदीप कुमार और सदर विधायक नीरज नैयर ने भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हलका पटवारी को आग से हुए नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

एसडीएम चम्बा के बोल

एसडीएम चम्बा ने राजस्व विभाग को आग से हुए नुक्सान की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा है ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी मैनुअल के मुताबिक राहत राशि प्रदान की जा सके।

उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार के पास रहने का कोई वैकल्पिक साधन नहीं है तो जिला प्रशासन इसको लेकर भी प्रबंध करेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...