अंशुमन शर्मा – चुवाड़ी
तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती पंचायत कुडनू में महिला की मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
लगभग चार दिनों की गहन पूछताछ के बाद दो लोगों पर शक हुआ। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और दूसरा आरोपी फरार हो गया था। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम दिन रात जुटी हुई थी।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल के बोल
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने प्रैस को बयान देते हुए बताया कि एक आरोपी जिसका नाम राकेश कुमार पुत्र सुनीत सिंह गांव कुठेड ने पंचायत प्रतिनिधि के पास जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया।
जिसमें उसने बताया कि मुझसे यह कुकृत्य हो गया है और मेरे साथ एक और लडका शामिल है। जिसका नाम नवनीत (भंवरा) निवासी कुठेड जो कि नाबालिग है। जोकि घटना के तीसरे दिन से फरार था। जिसे पुलिस टीम की कडी मेहनत से दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज न्यायालय चंबा के समक्ष पेश किया जा रहा है।
डीएसपी चुवाड़ी ने इस समूचे घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों व्यक्तियों ने कृष्ण मंदिर चुवाडी में भंडारे में बर्तन साफ करने का काम खत्म करने के बाद उन्होंन वापसी पर शराब का सेवन किया व एक बोतल शराब साथ में ले गये।
रास्ते में वह बोतल भी उन्होंन खत्म कर दी और घर की ओर जा रहे थे रास्ते में कमला देवी पत्नी मघ्घर सिंह रास्ते में पडी हुई थी। जोकि शराब पीने की आदत थी। और वह ज्यादातर रासते में ही सो जाती थी। जिसे यह दोनों व्यक्ती उठा कर स्कूल परिसर में ले गये।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि नवनीत ने कमला देवी के साथ कुकृत्य को अंजाम दिया है। राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया परंतु जब नवनीत पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा तो वह घर से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
इस मामले की सारी जानकारी नवनीत से पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि राकेश ने जो बयान पुलिस में दर्ज करवाए हैं उनमें कितनी सच्चाई है।