नूरपुर – देवांश राजपूत
पुलिस थाना डमटाल के तहत माजरा चक्की दरिया में एक युवक का गला-सड़ा शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद थाना डमटाल की पुलिस की टीम एएसआई सतेंद्र और चौकी प्रभारी राजपाल ठाकुर की अगुवाई में मौके पर पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को माजरा चक्की दरिया से जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान मनोज कुमार पुत्र बलराज निवासी विष्णु नगर, लवीणी तहसील और जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। मनोज मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मनोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना डिवीजन नंबर एक पठानकोट में दर्ज हुई थी।
मृतक की पहचान उसकी पत्नी और बड़े भाई ने नूरपुर अस्पताल के शव गृह में की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास साक्ष्य से जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा गया है।
इसकी पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के एसपी नूरपुर अशोक रतन ने की है।