चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कल्हेल-बंजली-चरोड़ी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में गिर गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार चरोड़ी के समीप कार मोड़ते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया।
इसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है।