हारचकियाँ 2 जनवरी को आएगी मोबाइल कैंटीन
हारचकियाँ – अमित शर्मा
सभी पूर्व सैनिकों विधवाओं वीरनारियों तथा उनके आश्रितों के लिए सीएसडी कैंटीन सुविधा का टूटा हुआ सिलसिला नव वर्ष में फिर से शुरू होने जा रहा है। अब मोबाइल कैंटीन सुविधा हर महीने के पहले मंगलवार को हारचकियाँ में 100 फील्ड रेजीमेंट द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
हारचकियाँ में मंगलवार 2 जनवरी 2024 को 8:00 बजे से ग्रॉसरी की सेल होगी और लिक्विड बिल उसी दिन ही काट दिए जाएंगे। जिसकी डिलीवरी किसी दूसरी तिथि को होगी। यह सूचना हर चकिया एचपीएसईएल यूनिट के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह गुलेरिया ने दी।
उन्होंने इसके साथ कहा कि सब पूर्व सैनिक विधवा वीर नारियां तथा उनके आश्रित इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि 14 पंचायत के पूर्व सैनिक 2 जनवरी 2024 को अपनी हाजिरी देने का प्रयत्न करें।
वहीं चंगर क्षेत्र के पूर्व सैनिक के लिए तोहफे के लिए हिमाचल प्रदेश लीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड बाय एस राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल चड्डा तथा रेजीमेंट के संबंधित अफसर का आभार प्रकट किया है।

