हिमखबर डेस्क
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती घरोह मेें स्थानीय दो युवकों पर ज्वाली के युवकों के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने के बाद बाइक जलाने के आरोप लगे हैं। पीड़ित ज्वाली के युवकों ने इसको लेकर सदर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आ रहा है। जिन युवकों पर आरोप लगाए हैं, उन पर पहले भी लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं।
एसएचओ धर्मशाला पुलिस थाना नारायण सिंह के बोल
उधर, एसएचओ धर्मशाला पुलिस थाना नारायण सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।