चम्बा – भूषण गुरुंग
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का कुडेरा गांब पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के नारों से पूरा गांब गूंज उठा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपनी टीम को अभी से आदेश किया के लोकसभा चुनाव में हर बूथ से कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिलनी चाहिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर जगह वोट कांग्रेस को देने का निवेदन किया।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा के मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। हर किसी का काम करता हूं। चाहे उसने मुझे वोट दिया है या नहीं भी दिया है मैं भटियात के हर परिवार का M L A हूं ।जिन्होंने मुझे पांचवीं बार विधानसभा में भेजा है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा के मैं हर परिवार का हर सदस्य का काम करूंगा और कर रहा हूं उसमें चाहे उसने मुझे वोट दिया है या नहीं। मैंने सबका काम किया है और आगे भी करता रहूंगा आए हुए लोगों ने दोपहर का भोजन किया।
भोजन के उपरांत सब लोग अपने-अपने घरों के लिए चले गए। अध्यक्ष ने मंच पर कहा के कुछ काम जो आचार संहिता से पहले चल पड़े हैं। वह काम पूरे हो जाएंगे और जो काम रुक गए हैं, वह आचार संहिता के बाद तुरंत शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा में हजारों करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है, किसी कोई भी काम जो है वह नहीं रहेगा।
मीटिंग में कृष्ण चंद चेला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शालू शर्मा भटियात पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे है।

