ग्राम पंचायत सलोगड़ा के सचिव पर गिरी निलंबन की गाज, जानें क्याें हुई कार्रवाई
सोलन – रजनीश ठाकुर
सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत सलोगड़ा के सचिव को निलम्बित कर दिया गया है। एडीसी सोलन ने उनके निलम्बन के आदेश जारी किए हैं। पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर को मैंटेन करने में बरती गई कथित लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है। निलम्बन के बाद बीडीओ कार्यालय सोलन उनका हैड क्वार्टर फिक्स किया गया है।
जानकारी के अनुसार डीसी सोलन को पिछले दिनों एक शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत सलोगड़ा में नियमों को ताक पर रखकर काम हो रहा है। इसका डीसी सोलन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एडीसी सोलन को मामले की जांच करने के आदेश दिए।
एडीसी सोलन ने सलोगड़ा ग्राम पंचायत के रिकाॅर्ड को तलब किया। ग्राम पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर को चैक किया तो इसमें कई खामियां पाई गईं। इसे पिछले कुछ समय से मैंटेन नहीं किया गया था जबकि कार्यवाही रजिस्टर को मैंटेन करना पंचायत सचिव की जिम्मेदारी है।
ग्राम सभा की बैठक में पारित होने वाले सभी प्रस्ताव को कार्यवाही रजिस्टर में एंटर करना अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोताही बरती गई। हालांकि शिकायत में विकास की योजनाओं को लागू करने में भी अनियमितताओं के आरोप लगाए थे।
एडीसी सोलन ने इस मामले में सम्बन्धित पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, लेकिन सचिव की ओर से दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं था। इस पर एडीसी कम कार्यकारी अधिकारी अजय यादव ने सचिव को निलम्बित कर दिया और सलोगड़ा पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार दूसरे अन्य सचिव को दिया गया है।
विदित रहे कि पिछले कुछ समय से सलोगड़ा ग्राम पंचायत राजनीति के कारण चर्चा में है। पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें की जा रही हैं। उसी शिकायत का परिणाम है कि पंचायत सचिव पर निलम्बन की कार्रवाई हुई है।
मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करने की योजना है। इस दौरान देखा जाएगा कि पंचायतों में सचिव कार्यवाही रजिस्टर को नियमों के अनुसार भर रहे है या नहीं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।