कोटला , स्वयंम
विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत डोल की युवा प्रधान शालू देवी के प्रयासों से पंचायत के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। जहां उन्होंने प्रधान बनते ही एक किलोमीटर सड़क बनवा कर लोगों की बरसो मांग को पूरा किया। वही लोगों को बैठने के लिए पीएचसी , वेटरनरी अस्पताल , बस स्टैंड आदि में बेंच लगवाए ।

वहीं पंचायत प्रधान शालू देवी स्वच्छता को लेकर विशेष सक्रिय है। उनकी पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसको लेकर हमेशा तत्पर रहती है। उनका कहना है कि बच्चों के लिए खेलकूद मनोरंजन पार्क बनाया जाएगा। और एक युवाओं के लिए लाइब्रेरी भी खोली जाएगी। ताकि युवाओं का ध्यान नशे को छोड़कर लाइब्रेरी मे पुस्तकें पढ़ने में लगा रहे। और पंचायत के विकास कार्य को लेकर इस युवा महिला पंचायत प्रधान की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

