गोरखा सभा के पुराने प्रतिनिधियों के लिए विधाई कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

जिला चंबा के भटियात के बकलोह क्षेत्र के गोरखा सभा में गोरखा सभा के नए सभापति मेजर विनोद छेत्री जी के अगुवाई में उनकी पूरी टीम के द्वारा भूतपूर्व सभापति विजय गुरुंग और उनकी पूरी टीम को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। विजय गुरुंग अपनी पूरी टीम के साथ गोरखा सभा पहुंचने पर गोरखा सभा के नए सदस्यों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

30 जून को विजय गुरुंग के द्वारा अपने 13 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 1 जुलाई को गोरखा सभा के सभी सदस्यों के द्वारा नया कार्यकारणी सदस्यों का चयन किया गया।जिसमें बिना किसी चुनाव किए मेजर विनोद छेत्री को गोरखा सभा बकलोह के सभा पति चुन लिया गया और उपसभा पति होनेरी कैप्टन नारायण सिंह थापा और कोषाध्यक्ष के रूप में सूबेदार सुनील कंवर को चुना गया।

इस मौके के नए चुने हुए प्रतिनिधियों के द्वारा आज सभी पुराने प्रतिनिधियों के लिए एक छोटा सा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके में बकलोह गोरखा सभा के नए सभापति विनोद छेत्री के द्वारा पुराने सभापति और उनके सभी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गोरखा सभा के नए सभापति मेजर विनोद छेत्री ने बताया कि इन 13 सालों में विजय गुरुंग और प्रतिनिधियों के द्वारा जो भी कार्य किया वो कबीले तारीफ है। जिस के लिए में इनकी पूरी टीम को दिल की ग़हराईयो धन्यवाद करना चाहता हूं।वही पुराने गोरखा सभा के सभापति विजय गुरुंग ने कहा कि यदि कभी भी गोरखा सभा को मेरी जरूरत पड़े तो में एक गोरखा सभा का मेंबर होने के नाते नए प्रतिनिधियों को हर समय सहयोग देने का भी आश्वासन दिया

इस अवसर में कई सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। जो कि नए सभापति मेजर विनोद कुमार छेत्री के द्वारा हर बात को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद हर कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस मौके में गोरखा सभा बकलोह के सभापति के अलावा लगभग 50 से 60 लोगों इस कार्य कर्म में मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...