गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को बॉम्बे पिकनिक स्पॉट तथा कक्षा नवमी से बारहवीं तक के बच्चों का पहाड़ी क्षेत्र बरोट वैली शैक्षणिक परिभ्रमण बहुत आनंदमय रहा । बॉम्बे पिकनिक स्पॉट एक दिन तथा बरोट वैली ट्रिप तीन दिन का मनाया था।

बरोट वैली ट्रिप में बच्चों को बरोट वैली, बैजनाथ शिव मंदिर, चामुंडा मंदिर आदि घुमाया गया। बरोट वैली स्टेइंग में बच्चों ने वॉल क्लाइंबिंग, रोपवे, ट्रैकिंग, वान् फायर विद डांस इत्यादि बहुत सारी एक्टिविटीज से आनंद लिया। इसके बाद बच्चों को बरोट वैली से ट्रैकिंग करते हुए ले जाकर उहल नदी पर बने कृत्रिम बांध को दिखाया गया।

जिससे जोगिंदर नगर को जा रही पानी की नहर, बांध के निर्माण के महत्व, मत्स्य विभाग आदि का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। बरोट वैली होटल में बच्चों के लिए खाने-पीने और रहन-सहन का भी बहुत शानदार प्रबंध किया गया था। बरोट वैली से आते समय बच्चों को रास्ते में कांगड़ी धाम भी आयोजित की गई।

इस शैक्षिक परिभ्रमण के दौरान स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, परिवहन प्रबंधक विल्सन कुमार, तीन अध्यापक लड़कों के साथ और तीन ही अध्यापिकाएं लड़कियों के साथ रहीं।

अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशक ने बच्चों को समझाया कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षिक यात्रा का भी बहुत बड़ा महत्व है कक्षा से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से हम प्रकृति और मनुष्य के सहसंबंधों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं बच्चों को तो अपने परिवेश की काफी सारी जानकारी होती है और इस जानकारी को विषय वस्तु से जोड़ना और उसमें विस्तार करना ही स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...