बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पंजाब के होशियारपुर का एक युवक बिलासपुर के घुमारवीं शहर के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान सरनदीप सिंह (22) पुत्र जगजीत सिंह, तहसील दासूहा, होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है।
घटना के समय युवक का दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेस्ट हाउस के कमरे को सील कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। देर शाम पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की।
जांच के दौरान कमरे की बालकनी में अधजला फॉइल पेपर बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने मादक पदार्थ (चिट्टा) का सेवन किया हो। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
कमरे में बेहोश मिला युवक, गेस्ट हाउस मालिक ने दी सूचना
करीब दो दिन पहले मृतक युवक ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था। बुधवार को जब कमरे का दरवाजा खुला मिला, तो युवक बेहोश पड़ा था। इसकी सूचना गेस्ट हाउस मालिक ने घुमारवीं पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण पुलिस अब आसपास के अन्य भवनों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि युवक के साथी और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक का फरार साथी हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र का निवासी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक घुमारवीं किस उद्देश्य से आया था और उसका दूसरा साथी कौन था।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह के बोल
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। बालकनी से बरामद अधजला फॉइल पेपर संदिग्ध स्थिति की ओर इशारा करता है। पुलिस अब युवक के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।