देहरा/नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिय
सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती उनके पैतृक गांव गुलेर में मनाई गई। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलेर में भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंडित चंद्रधर गुलेरी यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपनी लघु कहानियों के माध्यम से इतिहास के पन्नों में विशेष स्थान बनाने वाले चंद्रधर गुलेरी का जन्म सात जुलाई, 1883 को हुआ था। हिंदी संस्कृत इंग्लिश पाली व प्राकृत आदि भाषाओं पर अपनी पकड़ रखने वाले चंद्रधर गुलेरी मात्र 39 वर्ष की आयु में 1922 इस संसार से अलविदा हो गए।
उनकी रचनाएं साहित्यिक इतिहास में विशेष स्थान रखती है। भाषा एवम संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा गुलेरी जयंती के समारोह के अवसर पर उनके निबंधों काम कहानियों पर भाषण और लघु नाटिका का मंचन किया गया ।
इस मौके पर उप बतौर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी देहरा संकल्प गौतम ने शिरकत की स्थानीय लोगों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह व पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया गया।