गुग्गा भक्तों के लिए बड़ी सौगात-भवड़ां में तैयार हुआ भव्य गुग्गा धाम

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

ग्राम पंचायत अमलैहड़ ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक गांव भवड़ां के प्राचीन गुगा मंदिर के समीप एक सुंदर पार्क का निर्माण किया है। इस पार्क की विशेषता यह है कि यहां गुग्गा महाराज की रथ पर सवार विशाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फुट और लंबाई लगभग 35 फुट है। यह अपनी तरह की एक विशेष मूर्ति है।

पार्क में आगंतुकों के लिए गुग्गा महाराज के जीवन से संबंधित संपूर्ण परिचयात्मक जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि श्रद्धालु उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें। पार्क परिसर में आगंतुकों की सुविधा हेतु हॉल, किचन शेड, रेन शेल्टर जैसी सुविधाओं का प्रावधान भी किया गया है। इससे यहां धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से किया जा सकेगा।

नादौन के खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया कि इस पार्क के निर्माण पर मनरेगा एवं वित्त आयोग से लगभग 35 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। इसमें से मूर्ति पर चार लाख रुपये लागत आई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में स्थानीय लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

खंड विकास अधिकारी ने इस शानदार कार्य के लिए ग्राम पंचायत अमलैहड़ के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस भव्य पार्क का लोकार्पण करेंगे। यह गुग्गा धाम एक प्रमुख ग्रामीण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...