पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने स्वच्छता को लेकर दिलाई शपथ
सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर विकास खंड के तहत मैरामसीत में बुधवार को गांधी जयंती पर स्वच्छता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही के नेतृत्व में सर्वप्रथम ग्रामीणों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों ने प्रात: 5:30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया। जिसके तहत करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को सामाजिक समरसत्ता तथा आपसी भाईचारें को लेकर जागरुक किया गया।
अपने संबोधन में चमन राही ने लोगों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर एकजुटता से कार्य करने का आवहान किया। उन्होंने लोगों व युवाओं को स्वच्छ भारत बनाने और नशे तथा समाज में फैली कुरितियों के समूल नाश के लिए कार्य करने की शपथ भी दिलाई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर शकुंतला वर्मा, रोशन लाल, धर्मपाल, रामलाल, धर्मा देवी, दीपक, मनीष, रिया, द्रोमति देवी, संध्या देवी, निशा गोयल, कमला देवी, मीना वर्मा, सूबेदार चेतराम राही सहित अन्य लोग मौजूद रहें।