लंज – निजी संवाददाता
अपर लंज के गांव सिद्धवेडा में रहने वाले एक गरीब परिवार का मुखिया अशोक कुमार जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था ,अचानक काम करते समय ऊंचाई से गिर गया। जिससे अशोक के दोनों हाथ टूट गए अब अशोक अगले 1 साल के लिए इन हाथों से कोई भी काम नहीं कर पाएगा।
अशोक के परिवार में पत्नी तथा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके पालन पोषण के जीवन निर्वाह का साधन सिर्फ अशोक ही था परिवार अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार इन बीते दिनों में मुसीबत का सामना कर रहा है।
वहीं जब इस बात की भनक चंगर संघर्ष समिति को लगी तो चंगर संघर्ष समिति के सदस्य जन्म सिंह गुलेरिया बीडीसी मेंबर प्रीतम चौधरी विनोद चौधरी सिंटू भारद्वाज वीरेंद्र शर्मा अभिषेक भारद्वाज शमी आदि ने कुछ समिति के सहयोग से राशि इकट्ठी करके परिवार की आर्थिक मदद करने का निश्चय किया है तथा प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि इस गरीब परिवार की अति शीघ्र मदद की जाए ताकि परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना ना पड़े।