चम्बा – भूषण गुरूंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा में अंडर 14 भटियात जोन के बॉयज की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से डिप्टी डायरेक्टर प्यार सिंह चाणक ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की।
प्यार सिंह चाणक को स्कूल के स्टाफ की ओर से बैच और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में 33 स्कूलों के लगभग 304 छात्राओ ने प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाया।
- फाइनल खो खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा के बच्चों को हराकर दूसरे स्थान में रहा। रायपुर का स्कूल पहले स्थान मे रहा।
- वॉलीबॉल में किड्स कैंप चूवाड़ी ने राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक सरोग को हराया।
- कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक टुंडी ने रायपुर को हराया।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाई का बाग ने किड्स कैंप चुवाडी को हराया।
- कुश्ती में आल ओवर का ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाडी रहा।
- मार्च पास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भनोता के हिस्से मे आई।
इन सभी विजेताओं को विजेताओं और उप विजेताओं मुख्य अतिथि प्यार सिंह चाणक के द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी बहुत महत्व होता है खेल के खेलने से शरीर का सर्वांगिन विकास होता है। इसलिए आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी मे पढ़ाई के साथ-साथ खेल मे पार्टिसिपेट बहुत जरूरी है।