डलहौजी – भूषण गुरूंग
आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के हॉल में सनातन सभा का गठन किया गया। जिसमें सतीश महेंद्रू को अध्यक्ष और लक्षित सोनी को महासचिव सहित कार्यकारणी का गठन किया गया है लेकिन कार्यकारणी गठित होते ही विवादों में घिर गई है।
लोगो का कहना है कि इसमें राजनीति और परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया है। जिसके प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। लोगो का कहना है कि जो लोग मंदिर और धर्म के प्रति समर्पित है, उनको जगह न दे कर भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया गया है। जिसेको मंजूर नहीं किया जा सकता।
कार्यकारणी में कुछ पदाधिकारियों ने कहा है कि उनको बिना पूछे ही उनके नाम को डाला गया है, जब कि वो मीटिंग में मौजूद ही नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार वो बहुत जल्द अपने इस्तीफ़ा देंगे आने वाले समय में सनातन सभा का मुद्दा और गरमा सकता है।