हिमखबर डेस्क
गग्गल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर करीब 35 वर्ष का है और बीती रात लगभग 1 बजे गग्गल पुलिस के हाथों पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्कर स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट की ओर जा रहा था।
जब उसने बनोई के पास पुलिस के नाके को देखा तो घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन गग्गल पुलिस की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के कब्जे से 53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है जोकि इस इलाके में अब तक की सबसे बड़ी चिट्टे की खेप मानी जा रही है।
प्रभारी उधम सिंह राजपूत के बोल
गग्गल पुलिस स्टेशन के प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्कर को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद पुलिस उसका रिमांड लेकर इस मामले की गहराई से जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि तस्कर के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और वह चिट्टा कहां-कहां सप्लाई करता था।