गंगथ महादंगल : इस बार ट्रैक्टर, दो कारें, एक बुलेट, 11 बाइकें दी जाएंगी इनाम

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा

उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री बाबा क्यालू महाराज गंगथ महादंगल में इस बार पहलवानों को लाखों के इनाम दिए जाएंगे। शुक्रवार को इस संबंध में महादंगल कमेटी की बैठक प्रधान राजेश भल्ला की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि इस बार विजेता पहलवानों को एक ट्रैक्टर, दो कारें, एक बुलेट, 11 बाइक और सैकड़ों बलटोहियां, पीतल की गागरें और लाखों रुपये के नकद इनाम दिए जाएंगे।

कमेटी के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि महादंगल 2 से 5 जून तक आयोजित किया जाएगा। 2 जून को बाबाजी की विशाल शोभायात्रा के साथ कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज होगा। पहले दिन हिमाचल केसरी के खिताब के लिए हिमाचल के पहलवानों की कुश्तियां होंगी। इसमें बड़ी माली में इनाकके रूप में बुलेट विजेता को दिया जाएगा।

2 जून को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला वर्ग की कुश्तियां होंगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का प्रदर्शन कर चुकी महिला पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इसमें विजेता को पहली बड़ी माली में आल्टो कार और दूसरी बड़ी माली में बाइक इनाम दी जाएगी।

इसके साथ ही 4 जून को खुला दंगल होगा, जिसमें सभी पहलवानों की कुश्तियां होंगी। इसमें नकद राशि के साथ पीतल के बर्तन इनाम में दिए जाएंगे। महादंगल के आखिरी दिन 5 जून को गंगथ केसरी के खिताब का दंगल होगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके देश-विदेश के पहलवान भाग लेंगे। गंगथ केसरी के खिताब में इनाम के तौर पर बड़ी माली में ट्रैक्टर और एक कार दिए जाएंगे। इसके अलावा 251 बलटोहियां, 751 गागरें और नकद इनाम भी दिए जाएंगे।

इस अवसर पर मेला को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रबंधन कमेटियों का भी गठन किया गया, जो कि महा दंगल में विभिन्न जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे। इस महादंगल की महत्ता को देखते हुए जनता की मांग पर सरकार ने इसे इस बार जिला स्तर का दर्जा प्रदान कर दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...