चम्बा – भूषण गुरूंग
अंडर 19 छात्राओं की भटियात जोन खेल कूद प्रतियोगिता में बलेरा की टीम खो – खो की विजेता रही है। फ़ाइनल में बलेरा की टीम ने ककीरा की टीम को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की।
यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में आयोजित हुई। बलेरा की छात्राओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह ट्रॉफी जीती।
प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने सभी छात्राओं को बधाई दी है और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस जीत का श्रेय खेल कोर समिति के तीन सदस्यों के साथ साथ सभी छात्राओं और टीम मैनेजर को दिया है।
इस साल जोनल स्तर की भिन्न – भिन्न प्रतियोगिताओं में बलेरा ने शानदार प्रदर्शन किया है और चार ट्रॉफियां, एक स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता है। जिला स्तर के लिए हर वर्ग से छात्रों एवं छात्राओं का चयन हुआ है।