समलाह में खेतों में लगाई आग की चपेट में आने से मौके पर तोड़ा दम
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
उपतहसील भराड़ी की पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह का सेवानिवृत शिक्षक 90 वर्षीय बुजुर्ग कृष्ण दास आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है।
समलाह का 90 वर्षीय कृष्ण दास बुधवार सुबह घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन बाद वे दुकान से गांव बप्याड़ में अपनी जमीन में आग लगाने लगे। देखते ही देखते आग ज्यादा फैल गई। जब उन्होंने देखा कि बांस के पौधों को आग लगी हुई है, तो वे वहां पर आग बुझाने लगे लेकिन, आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि वह बुरी तरह से झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने आग पर पानी फेंक कर इस पर काबू पाया। आग से बुजुर्ग का सारा शरीर जल गया था। जले हुए शरीर को लोगों की सहायता से बाहर निकाला, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में पहुंचाया गया, लेेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम पंचायत प्रधान सरला चौहान व मृतक के बेटे पिंकू ने बताया कि हर रोज की तरह वे सुबह दुकान पर पहुंचे जो कि समलाह गांव में है और वहां से गांव बप्याड़ की अपनी जमीन में आग लगा दी। भीषण गर्मी के चलते आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया, जिससे वह आग की चपेट में आ गए।
मास्टर कृष्ण दास अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त थे। पुलिस थाना भराड़ी के प्रभारी देवानंद शर्मा ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं भेज दिया है।