शिमला-जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रत्येक विधायक को दूसरा पीएसओ मिल सकता है। इस पर भी विचार किया जा रहा है कि प्रत्येक विधायक को वाई स्तर की सुरक्षा दी जा सकती है। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्र शुरू होने से पहले डीजीपी संजय कुंडू और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच में मुलाकात हुई।
मौजूदा समय में प्रत्येक विधायक को एक पीएसओ दिया गया है, ऐसी उम्मीद है कि शीघ्र ही विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को दूसरा पीएसओ दिया जा सकता है। मौजूदा हालात में जिस तरह से विधायकों को धमकी भरे ऑडियो आ रहे हैं। उसे देखते हुए लगता है कि सरकार इस संबंध में शीघ्र निर्णय ले सकती है।
खालिस्तान समर्थकों की ओर से बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सोमवार को यह देशद्रोही तत्व फिर से सक्रिय हो गए व कई विधायकों को भी धमकी दी गई है। कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी को भी इस संबंध फोन कॉल आई है। इसके अलावा वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह को भी धमकी मिली है।