सोलन, 11 सितंबर – रजनीश ठाकुर
अपराधियों को बद्दी में कदम रखने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए। यहां चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख का पहरा है। अपराध भी तीसरी आंख की नजर से नहीं बच सकता। हाल ही में जुंडीकलां के मक्खन सिंह ने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए अपने निवास स्थान पर पांच कैमरे लगाए हैं।
इन कैमरों की स्थापना से बद्दी पुलिस ने बीबीएन (BBN) क्षेत्र में ‘कम्युनिटी आई’ कार्यक्रम के तहत 5 हजार सीसी कैमरे स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। अगला लक्ष्य 10 हजार कैमरों का रखा गया है।
आपको बता दें कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से कुछ साल पहले ‘कम्युनिटी आई’ कार्यक्रम शुरू किया गया था। ये कार्यक्रम कैमरों के नेटवर्क का विस्तार करने पर केंद्रित है। इसका मकसद अपराध की दर को कम करना है। साथ ही अपराध का पता लगाने में भी कारगर साबित हो सकता है।
बद्दी के एसपी (SP) मोहित चावला का कहना है कि सटीक यातायात प्रबंधन में भी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उधर, पुलिस ने जुंडीकलां के मक्खन सिंह को उनके द्वारा पुलिस को दिए गए सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक इत्यादि भी मौजूद रहे।
नागरिक मक्खन सिंह को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि बद्दी पुलिस को भविष्य में भी बीबीएन के बाशिंदों से सहयोग की अपील है।
आपको बता दें कि बद्दी पुलिस ने 2022 के दौरान सीसी फुटेज की मदद से 47 मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की, इसमें 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 47.80 लाख रुपए के वाहन भी रिकवर हुए।
सुकून देनी वाली बात ये है कि सीसी कैमरों की मदद से 3 लापता व्यक्तियों को भी ट्रेस किया गया। 2023 में अब तक सीसी फुटेज (cc footage) की बदौलत 48 मामले सुलझाए गए हैं। 14 लाख के वाहनों की रिकवरी हुई है, दो लापता ट्रेस हुए हैं।
बद्दी के एसपी मोहित चावला ने बताया कि 2023 में 1224 कैमरे इंस्टॉल किए गए। निजी सहयोग से 1154 कैमरे लगाए गए हैं, जबकि सरकारी बजट से 70 कैमरे स्थापित किए गए। 2022 में 1940 कैमरे लगे, इनमें से 1928 कैमरे स्थानीय लोगों की मदद से लगे हैं।