खंड स्तरीय बाल विज्ञान मेले में न्यू इरा की धाक
शाहपुर – नितिश पठानियां
पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरचकियाँ में दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले में न्यू ईरा के विधार्थियो ने धूम् मचाई। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते।
मेले की सबसे प्रमुख प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय की खुशबु और सुनिधि ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सीनियर मैथ्स ओलम्पियाड में इशिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। टवही जूनियर एवं सीनियर इनोवेटिव साइंस मॉडल में द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय उप विजेता रहा।
सीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलम्पियाड में विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला स्तर में होने वाली प्रतियोगिताओं में यह विद्यार्थी, विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के अध्यक्ष कंचन सिंह भड़वाल, निर्देशक नेतर सिंह पठानियां, कार्यकारिणी निर्देशक सुषमा गुलेरिया, प्रधानाचार्य सचिन पगरोतरा, मुख्यअध्यापिका विनीता ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, व अभिभावकों को बधाई दी एवं जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए विधार्थियो को शुभकामनाएं दी।