कोलर व माजरा में पुलिस ने बरामद की 506 पेटी अवैध शराब
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के माजरा व शिलाई पुलिस थानों की टीमों ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। दोनों थानों की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 506 पेटी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पहले मामले में, माजरा पुलिस को सूचना मिली कि अमर सिंह, पुत्र लाल सिंह, निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब ट्रक ( HP 63E -1129) से शराब को कोलर के समीप एक यार्ड में अवैध रूप से लोड कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और ट्रक से देसी शराब की कुल 325 पेटी बरामद की। पुलिस ने अमर सिंह और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में, शिलाई पुलिस को सूचना मिली कि लायक राम, पुत्र नाथू राम, निवासी गांव दुगाना, तहसील कमरऊ, जो कफोटा में पहलवान नाम से ढाबा चलाता है, अपने ढाबे से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है।
पुलिस ने ढाबे पर छापा मारा और आरोपी के कमरे से देसी संतरा की 135 पेटी, बीयर की 27 पेटी और अंग्रेजी शराब की 19 पेटी बरामद की। लायक राम के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिरमौर, रमन कुमार मीणा के बोल
एसपी सिरमौर, रमन कुमार मीणा ने पुष्टि की कि माजरा और शिलाई पुलिस थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और पुलिस दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई कर रही है।