कोलकाता डॉक्टर हत्या मामला: टांडा में मोमबत्ती जलाकर व्यक्त की संवेदनाएं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
कांगड़ा – राजीव जसबाल
डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के टेमकोट ने मेडिकल कॉलेज कोलकाता की द्वितीय वर्ष मेडिसिन पीजी की महिला डॉक्टर के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
टीएमसी के एसएसबी परिसर में सायं दिवंगत आत्मा और परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए और जल्द से जल्द न्याय के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए मोमबत्ती जलाकर अपनी संवेदनाएं वयक्त की।
मृतक महिला डॉक्टर के समर्थन में टांडा मेडीकल कालेज के सभी डॉक्टरों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा मोमबत्ती जुलूस में भाग लिया।
कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में पूरे देश के डॉक्टरों में रोष है।
आज इसके विरोध में परिसर में डॉक्टरों ने केंडल जलाकर शांतिपूर्ण रूप से संवेदनाएं वयक्त की तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।