कोरोना पॉजिटिव महिला बिना प्रचार बनी प्रधान

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जसबाल

हाई प्रोफाइल प्रचार के बावजूद पंचायत चुनाव में जहां कई उम्मीदवार हार गए, वहीं बिना प्रचार किए एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला ब्लॉक की शीला-भटेहड़ पंचायत में प्रधान पद की उम्मीदवार सुमन बाला कोरोना संक्रमित होने के कारण घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर पाई थीं, लेकिन जब परिणाम आया तो जीत का सेहरा उनके सिर सज चुका था।

हालांकि, सुमन के लिए उनके पति ने जरूर लोगों से वोट मांगे थे। अन्य उम्मीदवारों की तरह सुमन खुद प्रचार के लिए नहीं जा सकी थीं। शीला-भटेहड़ पंचायत में मंगलवार को 87.4 प्रतिशत मतदान हुआ था और 873 लोगों ने वोट डाला था। इनमें सुमन बाला ने 873 में से 347 वोट लेकर दूसरी प्रत्याशी को 92 मतों से हराया है। सुमन बाला ने पंचायत की जनता और पति का जीत का सेहरा बांधने के लिए धन्यवाद किया है।

फोन और सोशल मीडिया में किया था प्रचार

प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाली सुमन बाला ने अपने स्तर पर भी मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया था। वह फोन पर ही पंचायत के लोगों व ग्रामीणों से बात करती थीं। सुमन बाला ने कहा कि अगर वह कोरोना संक्रमित न होतीं तो घर-घर जाकर लोगों से बात कर सकती थीं।

क्या कहते सुमन के पति

सुमन बाला के पति सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए सुमन ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण वह पंचायत में घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर सकी थीं। परिजनों और दोस्तों ने अपने स्तर पर प्रचार कर सुमन को प्रधान पद पर जीत दिलवाई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...