शाहपुर, शर्मा
शीघ्र ही आईटीअाई पास और नॉन आईटीआई युवाओं का किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने का ख्वाब पूरा हो सकता है । प्रतिष्ठित कंपनी ‘ श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड – पथरेड़ी , भिवाड़ी ‘ जिला अलवर ( राजस्थान ) युवाओं को नौकरी का अवसर देने जा रही है । आगामी 16 -17 फरवरी को आईटीअाई शाहपुर में कंपनी के प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे। युवा अपनी योग्यता के आधार पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण कर इस कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छे मेहनताने के साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी और भविष्य में करियर बनाने के अपार अवसर भी मिलेंगे । आईटीअाई परिसर में कंपनी 16 फरवरी को सुबह 10 बजे लिखित परीक्षा लेगी एवं इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं का साक्षात्कार 17 फरवरी को होगा ।
……………………………………………………………..
*ये रहेगी योग्यता :-*
———————
कैंपस इंटरव्यू में 18 से 30 वर्ष की आयु वाले युवा भाग ले सकते हैं । ऐसे आईटीआई होल्डर्ज़ , जिन्होंने टर्नर , फिटर , मशीनिस्ट , इलेक्ट्रिशियन , वायरमैन , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक , फाऊंडरी मैन , टूल एंड डाई मेकर , पीपीओ , एमएमबी , डीजल मैकेनिक , ट्रैक्टर मैकेनिक , और ऑटोमोबाइल आदि व्यवसायों में एक या दो बर्षीय कोर्स पास कर रखा हो । इस कैंपस साक्षात्कार में वांछित व्यवसायों के वे प्रशिक्षु भी भाग ले सकते हैं , जो इस माह अपने अंतिम वर्ष के एग्जाम में अपीयर हुए हैं । साथ ही इस कैंपस साक्षात्कार में ऐसे युवा भी भाग ले सकते हैं , जिन्होंने 10वीं और 12वीं पास की हो । इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों से पास किए हुए अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं ।
……………………………………………………………..
*कैसी है यह नौकरी :-*
———————–
कंपनी के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक कंचन कुमार ने बताया कि यह कंपनी ऑटो कंपोनेंटस जैसे पिस्टन , रिंग्स , ईंजन वॉल्वस व पिन्स का निर्माण करती है । कंपनी में तीन शिप्टों ए , बी व सी में 8 – 8 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ती है । साथ ही ओवरटाइम का भी प्रावधान है । चयनित युवाओं को पहले 3 साल के लिए ट्रेनिंग बेसिस पर रखा जाता है , उसके बाद 4 माह के लिए घर भेज दिया जाता है । फिर एक पेपर एग्जाम होता है , उसके बाद फिर से 2 साल के लिए रखा जाता है । फिर लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर उन्हें कंपनी में परमानेंट किया जाता है ।
…………………………………………………………..
*ये मिलेगी सैलरी व सुविधाएं :-*
————————————
कंपनी द्वारा भेजी गई ई-मेल में दर्शाई गई सूचना के आधार पर आईटीआई पास युवाओं को 15905 रुपए सीटीसी सैलेरी और नॉन आईटीआई युवाओं को 15528 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी मिलेगी । इसके अलावा कंपनी ट्रांसपोर्ट , कैंटीन , यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज , ईएसआईसी , पीएफ , मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाएं देगी ।
———————————————————————–
*ये प्रमाणपत्र लाएं साथ :-*
—————————–
कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को 10वीं ,12वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र , रिज्यूम , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र , बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , चार पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ्स , बैंक पासबुक और पिछली कंपनी का एक्सपीरियंस पत्र ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि यह आईटीआई पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है । वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर सकते हैं