कोटी चौक के समीप नाले में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

--Advertisement--

Image

पुखरी चंबा-सुंडला मार्ग पर रविवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी

चम्बा, भूषण गुरुंग

चंबा-सुंडला मार्ग पर रविवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी, जिसके कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय हितेश सिंह पुत्र जमीत सिंह निवासी गांव अलूण ग्राम पंचायत द्रेकड़ी उपतहसील भलेई के रूप में हुई है।

हितेश सिंह भद्रम में एक दुकान पर काम करता था। रविवार देर रात करीब सवा 11 बजे उसने स्वजन के साथ बात कर घर आने की सूचना दी। इसके उपरांत वह भद्रम से कार में सवार होकर घर की तरफ रवाना हो गया। जब हितेश कोटी चौक के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

कार के नाले में गिरने के बारे में उस समय पता चला, जब सुबह के समय लोग सड़क पर सैर करने निकले। इस दौरान लोगों की नजर कोटी चौक के साथ लगते गहरे नाले में पड़ी तो उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस सहित नायब तहसीलदार पुखरी ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को नाले से निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा ले जाया गया।

एस. अरुल कुमार, एसपी चंबा ने बताया कि कोटी चौक के समीप कार के खाई में गिरने के कारण उसमें सवार चालक की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वहीं लक्ष्मण सिंह शर्मा नायब तहसीलदार पुखरी ने कहा कि सोमवार को कार के खाई में गिरने के कारण चालक की मौत होने के बारे में पता चला था। इस पर मैं टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचा था। प्रशासन की ओर से मृतक के स्वजन को दस हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...