कोटला, स्व्यम
पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर सोमवार को देर रात टिप्पर व टैम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। कोटला और त्रिलोकपुर के बीच 30 मील नामक स्थान पर सोमवार लगभग रात आठ बजे एक टिप्पर एवं टैम्पो की भीषण टक्कर हो गई,जिससे टैम्पो चालक स्टीयरिंग में ही फंस गया।उसे काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया।
टिप्पर (एचपी 68बी-1601) कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था, जबकि टैम्पो (एचपी 83-5092) कांगड़ा की ओर जा रहा था।यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टिप्पर घूमकर दूसरी ओर हो गया। टैम्पो का चालक बीच ही फंस गया, जिसे काफी मशककत के बाद बाहर निकाल कर उपचार हेतु टांडा भेज दिया गया है। इस भीषण दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
मौके पर पहुंचे कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने मौका पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और टिप्पर एवं टैम्पो को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात को बहाल करवाया।