कोटला- स्वयंम
कोटला पुलिस ने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसा हुआ है और अवैध खनन करने पर पुलिस कई वाहन चालकों के चालान कर चुकी है। परंतु फिर भी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस और भी ज्यादा सख्त हो गई है।
शनिवार को कोटला चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने पेट्रोलिंग के दौरान पांच ट्रैक्टरों के चालान किए और 23 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला। संजय शर्मा ने बताया कि आगे भी उनका अभियान इसी तरह जारी रहेगा। माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।