कोटला – स्वयम
विद्युत उप-मण्डल कोटला के अन्तर्गत आने बाले 11 के बी भाली फीडर की मुरम्मत व रखरखाव के कारण भाली फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों भाली, जोल, तखनाड़, वोहरका, 32 मील, सिहुनी, आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 8.07.2024 सुबह 9.00 बजे से 5.00 बजे तक बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने कि स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। विद्युत विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है। यह जानकारी विद्युत उप-मण्डल कोटला के सहायक अभियन्ता इंजिनियर कुन्दन सिंह ने दी।