एचआरटीसी ने परिचालकों के लिए शुरू की इनामी योजना, मिलेगा सम्मान
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से बसों में कैशलैस सुविधा को बढ़ावा देने वाले परिचालकों के लिए इनामी योजना शुरू की है। कैशलैस सुविधा को बढ़ावा देने वाले परिचालकों को हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन इनाम देकर सम्मानित करेगा।
कैशलैस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए निगम ने परिचालकों के लिए इनामी योजना शुरू की है। निगम प्रबंधन की यह इनामी योजना पहली अपैल लागू मानी जाएगी और 31 दिसंबर तक चलेगी। इस बीच निगम डिवीजन स्तर पर जो परिचालक कैशलैस सुविधा को लेकर बेहतर कार्य करेंगे, उन परिचालकों को इनाम देकर निगम प्रबंधन सम्मानित करेगा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रदेश भर में 12 डिपुओं में नई ई-टिकटिंग मशीनों में कैशलैस सुविधा दी जा रही है, जिसमें परिचालक बेहतरीन काम कर रहे हैं, लेकिन इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। वर्तमान समय में प्रदेश के 12 डिपुओं में नई ई मशीनों से कैशलैस सुविधा दी जा रही है, जिसमें शिमला में 131 मशीनों का प्रयोग हो रहा है।
इसी तरह बिलासपुर में 100, धर्मशाला में 55, तारादेवी डिपो में 64, हमीरपुर में 120, मंडी में 80, नगरोटा बगवां में 25, पालमपुर में 80, सुंदरनगर में 80, नाहन में 40, धर्मपुर में 40 और सरकाघाट में 40 मशीनें काम कर रही हैं। वहीं अन्य डिपुओं में भी जल्द नई ई-मशीनें दी जाएंगी।
एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के बोल
उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि एचआरटीसी की बसों में कैशलैस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बस परिचालकों के लिए इनामी योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक बसों में बेहतरीन सेवाएं देने वाले बस परिचालकों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये होंगे इनाम
एचआरटीसी प्रबंधन ने बस परिचालकों के लिए पहला इनाम पांच हजार रुपए की कीमत का जूसर मिक्सर एंड ग्राइंडर और कूलर रखा है। इसके अलावा दूसरा इनाम तीन हजार रुपए का इंडक्शन कूकर और पांच लीटर तक प्रैशर कुकर होगा। वहीं तीसरे इनाम के रूप में दो हजार रुपए का ट्रॉली बैग या सिलिंग फैन रखा है।

