कैबिनेट बैठक में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, मुहर का इंतजार, शिक्षा विभाग में चार हजार पद भरेगी सरकार

--Advertisement--

Image

सात को मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर का इंतजार, शिक्षा विभाग में चार हजार पद भरेगी सरकार

शिमला, जसपाल ठाकुर 

 

हिमाचल मंत्रिमंडल की सात जुलाई को होने वाली बैठक में कई विभागों की भर्तियों का मसौदा लाया जाएगा। इसमें सबसे प्रमुख शिक्षा विभाग है, जिसमें हजारों भर्तियों का मामला कैबिनेट में इस बार लाया जा रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पदों को भरने का मसौदा बनाया गया है। ऐसे चार हजार पद भरने की योजना है। शिक्षकों के खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को लेकर विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है, जिस पर केवल कैबिनेट की मुहर लगने का इंतजार है।

 

राज्य सरकार ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया है कि शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के चार हजार पद भरे जाएंगे। इसके अलावा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों के पद भी भरे जाने हैं, जिनके बारे में भी यहां चर्चा हो सकती है।

 

पिछली कैबिनेट में जल शक्ति महकमे में पैरा फिटर व पंप आपरेटरों के पदों को भरने का फैसला हुआ था, जिसके बाद अब शिक्षा विभाग में पद भरे जाएंगे।

 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी सरकार ने नए पदों को भरने की घोषणा कर दी है, जिसमें कुछ और पदों को भरने का मामला इस कैबिनेट में जा सकता है। बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्रियाशील पदों को भरने की बात कही थी और उसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी क्रियाशील पदों को भरने का विभिन्न विभागों का मामला विचाराधीन है।

 

मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को एजेंडा भेजने के लिए कहा गया है, जो पांच तारीख तक अपना एजेंडा पहुंचाएंगे। पुलिस विभाग में भी क्रियाशील पदों को भरने का एलान बजट में किया गया है।

 

वहीं पशुपालन विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पंचायतों में तकनीकी सहायक तथा अलग-अलग विभागों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद भरने का मसौदा इस बैठक में चर्चा में आएगा।पीटरहॉफ में बैठक बुलाई गई है, जहां पर डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से प्रेजेंटेशन दी जाएगी।

 

भीड़ की छूट को लेकर सरकार ने पहले ही राहत दे दी है। इसके अलावा कई दूसरी रियायतें आने वाले दिनों में मिलेंगी, जिस पर कैबिनेट में महत्त्वपूर्ण फैसले होंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...