केवल सिंह पठानियां ने स्कूली बच्चों को बांटे ट्रैक सूट और जूते

--Advertisement--

बोले… सुखाश्रय योजना से प्रेरित होकर कर रहे जरूरतमंद बच्चों की सहायता

शाहपुर – नितिश पठानियां 

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्याड़ा के वार्षिक उत्सव के दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्याड़ा-1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्याड़ा-2, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओडर तथा घिरथेड़ के कुल 79 विद्यार्थियों को को निःशुल्क ट्रैक सूट एवं जूते वितरित किये, जिनमें 40 छात्र तथा 39 छात्राएं थीं।

शाहपुर वेल्फेयर सोसायटी व कल्याड़ा कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से वितरित इन ट्रैक सूट और जूतों को पाकर बच्चे बेहद प्रसन्न दिखे। केवल पठानिया ने शाहपुर में सेवारत अध्यापकों से आह्वान किया है कि वह बच्चों से पारिवारिक रिश्ता बनाएं और उनसे संवाद करें।

उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया और उनके परिवार की जानकारी भी ली। बकौल केवल पठानिया, उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह की सुख आश्रय योजना से प्रेरणा लेते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में बच्चों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष धारकंडी क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठारना, लंघा, नोहली, रावा, खड़ी बही, अप्पर खड़ी बही, सुक्कुघाट, बोह तथा राजकीय माध्यमिक स्कूल कुठारना, रा० मा० पा० रावा तथा राजकीय उच्च पाठशाला करेरी खास के लगभग 454 विद्यार्थियों जिनमें 225 छात्र एवं 229 छात्राएं शामिल हैं को अपने खर्च पर उन्होंने स्वेटर उपलब्ध करवाए थे।

उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्कूल रैत के 15 बच्चों को भी स्वेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों को भी वे स्वेटर व जूते मुहैया करवा चुके हैं।

केवल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे ज्यादातर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए उन्होंने शाहपुर विधानसभा में जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु शाहपुर वेलफेयर सोसायटी का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि इस सोसायटी के माध्यम से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा के लोगों के लिए दिन-रात काम करने में तत्तपर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने के लिए ही लोगों ने उन्हें चुना है और वे अपने इस दायित्व को बखूबी निभाने का हमेशा प्रयास करते हैं।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक काँगड़ा अजय समयाल, प्रधानाचार्य कल्याड़ा अजय, सीएचटी रेखा देवी एवं दलजीत पठानिया, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, कल्याड़ा कांग्रेस नेता बलवीर चौधरी, उप प्रधान नागनपट्ट सुशील, सरिता सैनी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पूर्व प्रधान पीटीएफ रैत राकेश कुमार, तिलक, अराजपत्रित कर्मचारी संघ जिला काँगड़ा के प्रधान राजिन्दर मन्हास, बीईईओ कार्यालय शाहपुर के अधीक्षक एएन विशिष्ट के अतिरिक्त अन्य स्कूलों के अध्यापक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...