केवल एक रात के लिए ही क्यों शादी करते हैं किन्नर, तब कौन बनता है दुल्हा और कौन दुल्हन

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

किन्नर आमतौर पर अपने अलग समाज में ही जिंदगी बिताते हैं. यही समुदाय उनके दुख-सुख में हमेशा साथ होता है. किन्नरों में शादी की प्रथा है, इसमें वो दुल्हन बनते हैं और शादी करते हैं. लेकिन अगले ही विधवा हो जाते हैं और तब बिलख-बिलखकर रोते हैं. वैसे ये अकेला दिन होता जब वो रोते हैं. अन्यथा जिंदगी भर रोने का काम नहीं करते.

अक्सर किसी खुशी के मौके जैसे शादी-ब्याह या बच्चे के जन्म पर घरों में एकाएक कहीं से किन्नर आ धमकते हैं और दुआएं देकर, बख्शीस लेकर अपनी दुनिया में लौट जाते हैं. ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी गाड़ियों के शीशे थपकते हुए भी किन्नर दिख जाते हैं. क्या आपको मालूम है कि वो भी शादी करते हैं,

हमारे ग्रंथ किन्नर पात्रों से भरे हुए हैं. उन्हें यक्षों और गंधर्वों के बराबर माना गया है. जैसे महाभारत से लेकर यक्ष पुराण में शिखंडी, इला, मोहिनी जैसे पात्र हैं. कृष्ण की कहानियों में कई बार ट्रांसजेंडर्स का जिक्र आता है. इनमें किन्नरों को काफी ताकतवर और रहस्यमयी शक्तियां रखने वाला बताया गया है. हालांकि हमारे समाज में किन्नरों की हालत इससे एकदम अलग  है.

भारत में ज्यादातर सभी को ‘हिजड़ा’ ही कहा जाता है. ज्यादातर जगहों पर ये लोग अपनी ही सोसाइटी बनाकर, दुनिया से कटकर, कुछघरों में रहने को मजबूर हैं. इनकी अपनी परंपराएं और मान्यताएं हैं, जिनका आम समाज से कोई ताल्लुक नहीं, जैसे कि अंतिम संस्कार और शादी भी.

दक्षिण भारत के किन्नरों में शादी की प्रथा है. हालांकि ये शादी केवल एक दिन के लिए ही होती है. इस शादी के पीछे एक पौराणिक कथा है. दक्षिण भारत में ज्यादातर हिंदू किन्नर इरावन या अरावन नाम के देवता की पूजा करते हैं. इस देवता का नाम महाभारत में आता है. इन्हें अर्जुन और नाग राजकुमारी उलूपी का पुत्र बताया जाता है.

महाभारत की कहानी के अनुसार युद्ध के वक्त देवी काली को खुश करना होता है. अरावन उन्हें खुश करने के लिए अपनी बलि देने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन शर्त होती है कि वह अविवाहित नहीं मरना चाहते. ऐसे में श्रीकृष्ण ही मोहिनी रूप धरकर अरावन से शादी करते हैं. अगली सुबह अरावन की मृत्यु के बाद श्रीकृष्ण ने विधवा की तरह विलाप किया.

किन्नर इसी कथा के आधार पर एक दिन के लिए अरावन से शादी करते हैं. किन्‍नरों का विवाहोत्‍सव तमिलनाडु में देखा जा सकता है. यहां तमिल नए साल की पहली पूर्णिमा को किन्नरों की शादी का उत्सव शुरू होता है जो 18 दिनों तक चलता है. 17वें दिन भगवान अरावन से शादी होती है. वे अरावन को पति और खुद को पत्नी मानते हैं और नई दुल्हन की तरह ही श्रृंगार करते हैं. मंदिर के पुजारी इन्हें मंगलसूत्र पहनाते हैं.

अगले यानी 18वें रोज वे अरावन को मृत मानकर विधवा हो जाते हैं. किन्नर अपना शृ्ंगार उतार देते हैं. भगवान की मूर्ति तोड़ दी जाती है. शादी के अगले ही रोज विधवा हो जाने वाला ये पल किन्नर दुल्हन के लिए किसी आम लड़की सा ही होता है. यही अकेला वक्त होता है, जिसमें दुल्हन किन्नर पूरे समुदाय के सामने बिलखकर रोती है वरना खुद को मंगलामुखी मानने वाले किन्नर किसी मौके पर रोते नहीं बल्कि खुद को खुशियों का वाहक मानते हैं.

किन्नरों भारत में ही समाज से कटे हुए नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के अलावा नेपाल और बांग्लादेश में भी इनकी हालत खराब है. ये औरतों के वेश में रहते हैं और सोसाइटी से अलग रहते हैं. वहीं बहुत से पश्चिमी देशों में किन्नर आम लोगों के बीच और उन्हीं की तरह जिंदगी बिताते हैं. वे शादी भी करते हैं और बच्चा भी गोद ले पाते हैं.

ठीक भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी किन्नर समाज से अलग रहते हैं. कट्टरपंथी समाज उन्हें नापाक मानता है और मुख्यधारा से अलग रखता है. साल 2011 में ही पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर की मान्यता दी. तभी उन्हें वोट देने, बैंक अकाउंट खुलवाने और सरकारी नौकरियों में जगह मिलने लगी.

यहां तक कि साल 2018 में ही पाकिस्तान में पहला ट्रांसजेंडर स्कूल- द जेंडर गार्डियन खुला. लाहौर में खुले इस स्कूल में किन्नरों को मेनस्ट्रीम करने के लिए कोर्सेस की बात हो रही है.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...