शिमला – नितिश पठानियां
आपदा में केंद्रीय मदद और जेसीबी के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक दूसरे पर पलटवार यिका है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जयराम पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह धूमल सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे, तब उनकी क्या कार्य प्रणाली रही। इसे लेकर उनका मुंह न खुलवाएं और आपदा की घड़ी में केंद्र से ज्यादा बजट लाने में सरकार का सहयोग करें।
जयराम ठाकुर के जेसीबी से जुड़े सवाल पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष शाम पांच बजे तक जेसीबी मालिक की सूची उन्हें दे दें, सभी को काम दे दिया जाएगा।
दरअसल, पिछले कल जयराम ठाकुर ने कहा था कि भाजपा नेताओं की जेसीबी को काम नहीं दिया जा रहा है। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने आज पलटवार किया है। उधर, मंत्री के हमलों पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के सभी मंत्री गपोड़शंख बन गए हैं।
केंद्र से मदद को लेकर हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री उन्हीं को गाली दे रहे हैं। कांग्रेस के मंत्री बताएं कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी तब आपदा में हिमाचल की कितनी मदद की थी।
जेसीबी के सवाल पर उन्होंने फिर साफ किया कि उनके क्षेत्र में ठेकेदार फ्री में सडक़ खोलने को जेसीबी लगा रहा था, जिसे काम नहीं करने दिया गया। अब मंत्री बयानबाजी करने के बजाए सडक़ों को खोलने का काम करें।