चम्बा – भूषण गुरूंग
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान जिला चंबा के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री 23 मई को सायं 4:30 बजे सर्किट हाउस डलहौजी पहुंचेंगे जहां उनका रात्रि ठहराव है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री 24 मई को प्रातः 11:00 बजे सर्किट हाउस डलहौजी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के अलावा लखपति दीदी तथा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
कमलेश पासवान 25 मई को प्रातः 8:00 बजे सर्किट हाउस डलहौजी से धर्मशाला जिला कांगड़ा के लिए रवाना होंगे।