कुल्लू में भाषा विभाग का कर्मचारी मनीष शर्मा लापता, परिजनों ने एसपी कुल्लू से की तलाश की मांग, कहा फोन रिकॉर्ड सहित अन्य विषयों पर भी हो जांच
कुल्लू – अजय सूर्या
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भाषा एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत मनीष शर्मा बीते एक अक्टूबर से लापता चल रहा है। ऐसे में अब लापता मनीष शर्मा के परिवारों ने ढालपुर में एसपी कुल्लू के साथ मुलाकात किया और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
वहीं परिजनों ने एसपी कुल्लू से आग्रह किया कि वह लापता मनीष शर्मा के फोन रिकॉर्ड सहित अन्य बातों की भी गहनता से छानबीन करें। ताकि पता चल सके कि मनीष शर्मा आखिर लापता क्यों हो गया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत मनीष शर्मा 1 अक्टूबर को अपने कार्यालय से लापता हो गया था। ऐसे में उसके परिजनों के द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
वही बताया जा रहा है कि मनीष शर्मा को लग घाटी की पहाड़ियों पर देखा गया है। ऐसे में परिजन भी स्थानीय लोगों के साथ उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। ढालपुर में एसपी कार्यालय पहुंचे मनीष शर्मा के पिता गायत्री दत्त शर्मा व अन्य परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अचानक से लापता हो गया है और उन्हें उसके बारे में जैसे ही जानकारी मिली। तो वह भी तलाश में जुट गए हैं।
हालांकि इस बारे में कुल्लू पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। लेकिन अभी तक मनीष का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने कुल्लू पुलिस से मांग रखी की इस बारे सभी तथ्यों की जांच की जाए और उनके बेटे की जल्द से जल्द तलाश की जाए।