महाराष्ट्र से कुल्लू मनाली घूमने आया था मृतक गौतम, पायलट की लापरवाही से गई जान
हिमखबर डेस्क
जिला कुल्लू के रायसन के पास एक पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक की ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 57 वर्षीय गौतम खरात पुत्र कृष्ण खरात के रूप में हुई। मृतक महाराष्ट्र के ठाणे जिले का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक गौतम खरात महाराष्ट्र से घूमने के लिए कुल्लू मनाली आया था। इस दौरान वह रायसन में पैराग्लाइडिंग करने गया। पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट की लापरवाही के कारण वह ऊंचाई से छाती के बल नीचे गिरा जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।