महिंद्र सिंह/बग्गा-कुठेड़:
हिमाचल प्रदेश के पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए । जिसमें सभी की निगाहें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने बाली कुठेड़ पंचायत के नतीजों पर थी ।
प्रधान व उप प्रधान के नतीजे रविवार रात लगभग 10 बजे आये जिसमें प्रधान पद के लिए सुशील कुमार और राजेश शर्मा के बीच मुकाबला था, जिसमें सुशील कुमार ने 918 वोटों के साथ बाजी मारी जबकि राजेश शर्मा को 412 वोट मिले ।
इसी के साथ उप प्रधान की दौड़ में वीना कुमारी, देस राज और सुभाष कुमार में था । जिसमे वीना कुमारी ने 788 वोटों से बाजी मारी जबकि देस राज को 227 और सुभाष कुमार को 297 वोट मिले ।
वहीं वार्ड सदस्यों के ले वार्ड 2 में अलका कुमारी 152 सुकरमा 80, वार्ड 5 में उर्मिला देवी 96 कमला 95,वार्ड 6 में अनुराधा 69 नीलम 79 को वोट मिले ।
वही इस जीत का श्रय सुशील कुमार ने कुठेड़ की जनता को दिया और विकास को । और कहा कि इसी तरह में कुठेड़ की पंचायत को बुलंदियों तक ले जाऊँगा ।