कुठेड़ – अमित शर्मा
ग्राम पंचायत कुठेड़ में कुठेड़ खेल युवा विकास परिषद द्वारा खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी वालीबाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं आज शुभारंभ पर सुशील धीमान रोटरी क्लब मेंबर शाहपुर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इसके अलावा पुरुषोत्तम धीमान, प्रीतम ठाकुर, मदन धीमान, कामराज सुनील आदि खेल युवा विकास परिषद , नीरज धीमान सहित मेंबर एवं युवा क्लब के सभी साथी मौजूद रहे। वही आज प्रीतम ठाकुर,सेवानिवृत्त बीओ ने बताया कि इन खेलों का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है।
इस प्रतियोगिता के महाकुंभ में कबड्डी की 10 टीमों ,वॉलीबॉल की 10 टीमों और बैडमिंटन की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इन सभी खेलों के फाइनल मुकाबले कल करवाए जाएंगे।