चम्बा- भूषण गुरुंग
जिले के कुठेड़-मरौर मार्ग पर गड्डा नाला के निकट एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस चौकी गैहरा को टेलीफोन के माध्यम से कुठेड़-मरौर मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस को बोलेरो कैंपर एच.पी.73-3467 गड्डा नाला में क्षतिग्रस्त मिली। यह गाड़ी सड़क से करीब 70 मीटर नीचे जा गिरी थी। हादसे में चालक जगदीश चंद (55)पुत्र बुट्टा राम निवासी गांव मैड़ी पियुहरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे घटनास्थल से निकाला और उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा रैफर किया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया। वहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डी.एस.पी. हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक की टांडा में मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।