कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शुरू की मां चिंतपूर्णी दरबार के लिए पैदल यात्रा

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

कुटलैहड़ से नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा ने अपनी जीत के बाद अपनी पत्नी मृदु शर्मा और दर्जनों समर्थकों के साथ मां चिंतपूर्णी दरबार के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी है। विवेक शर्मा इससे पहले बुधवार देर शाम यात्रा शुरू करनेे वाले थे लेकिन बारिश के कारण यात्रा देरी से शुरू हुई और रात के अंधेरे में ही चिंतपूर्णी के लिए यात्रा शुरू कर दी गई।

बरनोह स्थित उनके निवास से यात्रा शुरू हुई और डंगेहड़ा, झलेड़ा, पनोह, घंडावल होते हुए यह यात्रा धीरे-धीरे आगे बढऩे लगी। जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और विवेक शर्मा ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया।

कई जगहों पर इस यात्रा का तरह-तरह से स्वागत किया गया और लोगों ने विवेक शर्मा को फूलमालाओं से लाद दिया गया। लोगों ने जगह-जगह जूस, गन्ने का रस, शीतपेय और अन्य खाद्य पदार्थों से यात्रा में शामिल सबका स्वागत किया। विधायक विवेक शर्मा के वीरवार देर शाम मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे की उम्मीद है।

विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ की देवतुल्य जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और विधायक बनाया है। वह जनता के आशीर्वाद का पूरा सम्मान करेंगे और कुटलैहड़ को विकास के नए आयाम पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मां चिंतपूर्णी के आशीवार्द के बिना सम्भव नहीं हो सकता था। इसी के चलते मां का आभार जताने के लिए वह पैदल ही यात्रा पर निकलें हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...