किसी का सिर फूटा, किसी की बाजू में चोट, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के कैंपस में बवाल, SFI-ABVP वर्करों के बीच खूनी झड़प

--Advertisement--

ABVP के कार्यकर्ताओं पर SFI के गुंडों ने किया तेज धार हथियारों से वार, SFI जैसे खूनी संगठन को बैन करने की मांग – आशीष शर्मा, SFI के कार्यकर्ताओं पर ABVP के गुंडों ने HPU परिसर मे किया आत्मघाती हमला – अंकुश 

शिमला – नितिश पठानियां

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री आशीष शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि तकरीब 10 से 15 दिनों से विश्वविद्यालय में SFI के गुंडों द्वारा ABVP की छात्रा कार्यकर्ताओं के ऊपर गलत कमेंटिंग एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर गाली गलौच एवं धमकी दी जा रही थी। जिसके कारण विश्वविद्यालय में हुड़दंग एवं आतंक का माहौल बना हुआ था।

विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी को न हटाने के लिए कुलपति एवं DSP से मिलना हुआ था। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने यह मांग रखी थी कि विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी होना अत्यंत आवश्यक है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सिक्योरिटी विश्वविद्यालय में नहीं लाई गई एवं पूरी फोर्स को हटा दिया गया था।

जिस कारण SFI के गुंडों के हौंसले खुले जिस से वे रोज कुछ न कुछ उपद्रव मचाते रहे और उनके द्वारा तेज धार हथियारों से हमला किया गया। ऐसे ही पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय में दीवार लेखन की जा रही थी जिसमें विद्यार्थी परिषद द्वारा अपने पुराने स्पॉट में नई वॉलराइटिंग की गई थी। ऐसे ही विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई वॉलराइटिंग को SFI के गुंडों द्वारा मिटा दिया गया जहां आतंक का माहौल ओर गरमा गया।

आज जब सुबह करीब 10 बजे ABVP के कुछ कार्यकर्ता विश्वविद्यालय आ रहे थे उस दौरान ABVP के निहत्थे कार्यकर्ताओं पर घात लगाए बैठे SFI के गुंडों द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तेज दराट व रोड़ से हमला किया गया जिसमें ABVP के कार्यकर्ताओं को गंभीर एवं गहरी चोटें आईं हैं।

ऐसे हे करीब 12 बजे एक बार फिर बालूगंज में SFI के गुंडों द्वारा ABVP के दो कार्यकर्ताओं पर दराट से हमला किया गया। सरकार को SFI जैसे आतंकी वं खूनी संगठन को बैन कर देना चाहिए ताकी आने वाले समय में ऐसी खूनी वारदाते किसी भी शिक्षण संस्थान में न हो।

इकाई मंत्री आशीष शर्मा जी ने कहा की ऐसे खूनी इतिहास वाले संगठन द्वारा बार बार ऐसा खूनी प्रहार अत्यंत निंदनीय है सभी छात्रों को भी ऐसे खूनी संगठन का विरोध करते हुए सरकार से SFI जैसे आतंकी संगठन को बैन करने की मांग करनी चाहिए। ताकि शिक्षण संस्थानों में शांति एवं शिक्षा का माहौल बना रहे।

SFI के कार्यकर्ताओं पर ABVP के गुंडों ने HPU परिसर मे किया आत्मघाती हमला – अंकुश 

11 मार्च, 2025 की सुबह 10 बजे के करीब जब एस एफ आई के कार्यकर्ता पविंदर, अंकुश, आर्यन, संजय और जतिन एवम अन्य साथी विश्विद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के नीचे ढाबे में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे उस दौरान अ भा वि प के गुंडों द्वारा उन पर तेज धार हथियार, दरात, रॉड और खुखरी से आत्मघाती हमला किया जाता है।

विश्विद्यालय परिसर में हुए इस घटनाक्रम के दौरान समरहिल चौकी के इंचार्ज ASI भारत भूषण व अन्य 3 पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे। अ भा वि प के गुंडों द्वारा किए गए इस बर्बर हमले के चलते कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और IGMC इलाज के लिए भी भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कल भी ए एस पी रतन नेगी द्वारा करवाए गए छात्र संगठनों के बीच समझौते के बावजूद, इन्हीं गुंडों द्वारा देर रात को सांगटी इलाके में एस एफ आई कार्यकर्ताओं का तेज धार हथियारों के साथ पीछा किया जाता है। गौर करने की बात है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब अ भा वि प के गुंडों द्वारा विश्विद्यालय परिसर में ऐसी हिंसात्मक घटना करवाई गई है।

हर बार जब भी एस एफ आई छात्रों के मुद्दों को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करती है तब तब अ भा वि प के गुंडे ऐसी ओछी हरकतों पर उतर आते हैं और विश्विद्यालय की बेहतरी के लिए लड़े जा रहे आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करते हैं।

हाल ही में दिल्ली में भी जामिया मीलिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरू जैसी यूनिवर्सिटीज में भी अ भा वि प के गुंडे ऐसी हिंसाओं के जरिए शैक्षणिक माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे है। हाल ही में आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी एबीवीपी की गुंडों ने छात्राओं के साथ महाशिवरात्री के दिन बदतमीजी करी थी।

एस एफ आई हमारे पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अ भा वि प जैसे संगठनों द्वारा करवाई जा रही हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करती है। साथ ही साथ एस एफ आई ये मांग करती है कि इस घटनाक्रम में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करी जाए ताकि विश्विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बचाया जा सके।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

हिमखबर डेस्क पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2...

केंद्र से खैरात नहीं, हक मांग रहा है हिमाचल, GST के रूप में देते हैं टैक्स : भवानी पठानियां

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के...